भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मां-२ / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:18, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>साठ साल पहले अपने दहेज में आई संदूक को अपनी खाट के नीचे रख कर सोत…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साठ साल पहले
अपने दहेज में आई
संदूक को
अपनी खाट के नीचे
रख कर सोती है मां !

रेज़गारी रखती है
तार-तार हुई सी
पुरानी गुथली में
फ़िर उसे
सलीके से समेट कर
रख देती है
पुरानी संदूक में !

पौती-पौते संग
खेलते-खेलते
फ़ुरसत में कभी
निकाल कर देती है
अठन्नी
चवन्नी
मीठी गोली
चूसने के लिए !

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"