भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाप ने पठाया शहर / मनोज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Dr. Manoj Srivastav (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:27, 20 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मनोज श्रीवास्तव |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> ''' बाप ने प…)
बाप ने पठाया शहर
मेरे बाप ने
पठाया शहर मुझे
सोंधापन गांव का पीकर,
गालों पर फूल
होठों पर कलियां
बांहों में हरी-भरी डालियां
सजाकर, सहेजकर
और भिनसारे से सांझ तक
आंखों की चौरस छिपली में
परोसी जा रही
रस्सेदार व्यंजन छोडकर,
मैं चला आया यहां
सडक की तारकोली गंध सुडकने
धूल और निकोटीनी गैस फांकने
इमारतों की परछाइयां चबाने.