भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इसी के बीच कहीं / गोबिन्द प्रसाद
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:26, 21 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / ग…)
मेरे बैठने और तुम्हारे खड़े होने में
जब कोई तर्क नहीं है
तो चलने वाले हर आदमी की चाल से
अन्दाज़ा लगाया जा सकता है
कि वह चलने के नाम पर
चलते हुए दिखाई देने का महज़ धोखा है
तुमने कभी सोचा है
एक तरफ़ कविता है
दूसरी तरफ़ काल है
एक तरफ़ रस्सी है काल की
दूसरी तरफ़ उस पर मेरे मन के नाचने की ताल है
डूबे हुए मन के ताल की
यह जो रस्सी है काल की
और मन के नाचने की ताल है ताल की
कविता इसी के बीच कहीं
लय के खेत में उगती है