भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब क़ैदी छूटते हैं-1 / इदरीस मौहम्मद तैयब

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:49, 22 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इदरीस मौहम्मद तैयब |संग्रह=घर का पता / इदरीस मौह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़ैदखाने के अँधेरे में
घर की याद दर्द छुपाए दिल को घेर लेती है
वह जमा होती है, जमा होती है सघन और बदराई
भीतर खिसक कर
नाउम्मीदी से दस्तक देती है
आवेश तन्हाई के कँटीले दिल से चुपचाप
ख़ून बन कर बहता है
इसीलिए मैं अपनी इच्छाएँ
बाड़ के पीछे बोना शुरू करता हूँ
जिससे मेरे क़ैदी दिल के उत्तेजित पंख
ऊँचाइयों को छूने के लिए
बड़े और मज़बूत बन जाते हैं ।


रचनाकाल : 22 फ़रवरी 1979

अंग्रेज़ी से अनुवाद : इन्दु कान्त आंगिरस