भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आसमां में कोई धुंधला सितारा होगा / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:55, 27 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>आसमां में कोई धुंधला सितारा होगा। तलाशे भोर का जनमों से मारा हो…)
आसमां में कोई धुंधला सितारा होगा।
तलाशे भोर का जनमों से मारा होगा।
पहली नज़र पड़ते ही मिटते वज़ूद यहां,
माहौले-खौफ़ में कैसे गुज़ारा होगा!
हसरते-दीदार वाले पिटकर लौटे हैं,
कल जलसा यहां फिर कैसे दुबारा होगा!
फस्ले-बहार मांग रही है अब कुर्बानी,
मर मिटने वालों में नाम हमारा होगा!
प्यासे दम तोड़ते मिले गंगा के किनारे,
हमने सच सोचा यहां यह नज़ारा होगा!