भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई हालत नहीं ये हालत है / जॉन एलिया
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:22, 1 अगस्त 2010 का अवतरण
यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें
कोई हालत नहीं ये हालत है
ये तो आशोभना सूरत है
अन्जुमन में ये मेरी खामोशी
गुर्दबारी नहीं है वहशत है
तुझ से ये गाह-गाह का शिकवा
जब तलक है बस गनिमत है
ख्वाहिशें दिल का साथ छोड़ गईं
ये अज़ीयत बड़ी अज़ीयत है
लोग मसरूफ़ जानते हैं मुझे
या मेरा गम ही मेरी फुरसत है
तंज़ पैरा-या-ए-तबस्सुम में
इस तक्ल्लुफ़ की क्या ज़रूरत है
हमने देखा तो हमने ये देखा
जो नहीं है वो ख़ूबसूरत है
वार करने को जाँनिसार आए
ये तो इसार है इनायत है
गर्म-जोशी और इस कदर क्या बात
क्या तुम्हें मुझ से कुछ शिकायत है
अब निकल आओ अपने अन्दर से
घर में सामान की ज़रूरत है
आज का दिन भी ऐश से गुज़रा
सर से पाँव तक बदन सलामत है