भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संग्रह / अजित कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:27, 2 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=घोंघे / अजित कुमार }} {{KKCatKavita}} <poem> …)
हमारे शो-केस में जो एक संग्रह सजा था
सीपियों, शंखों, कौड़ियों, घोंघों, घुँघचियों का :
उसे जब भी वे देखते-
रंगों, रूपों, आकारों से
विस्मित-विमुग्ध होते...
उसे जब भी मैं सुनता
आहों, कराहों, चीत्कारों ही नहीं
पुकारों, उद्गारों, खिलखिलाहटों का
एक स्वर-संगम पाता ।