Last modified on 2 अगस्त 2010, at 11:56

गुंफन / अजित कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 2 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=घोंघे / अजित कुमार }} {{KKCatKavita}} <poem> …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सीपियों के रंग
शंखों के आकार...
शंखों के रंग,
सीपियों के आकार-
यह जताते हैं कि रूप और वस्तु
आपस में कुछ इतने गुँथे हैं
कि तुम जो भी हो
या कि हो रहे हो,
तुम वह दिखते हो
या कि दिखोगे ।