Last modified on 6 अगस्त 2010, at 10:29

माहिये-१ / रविकांत अनमोल

Anmolsaab (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:29, 6 अगस्त 2010 का अवतरण


इक फूल है डाली पे।
ऊपर वाले का,
एहसान है माली पे।

दो फूल महकते हैं।
दिल में यादों के,
सौ दीपक जलते हैं।

फूलों से हवा खेले।
अपनी मस्ती में
बंदों से ख़ुदा खेले।

दिल झूम उठा मेरा।
फूल के पर्दे में,
चेहरा जो दिखा तेरा।

क्या खूब नज़ारे हैं।
फूल हैं कलियां हैं,
चंदा है सितारे हैं।