भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखे मुझे हँसे सन्नाटा !/ हरीश भादानी
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 6 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>देखे मुझे हँसे सन्नाटा ! निरे अकेले बैठे-बैठे बहुत दूर की कई-कई …)
देखे मुझे हँसे सन्नाटा !
निरे अकेले बैठे-बैठे
बहुत दूर की
कई-कई आवाज़ें लगें मुझे
अपने तक आतीं,
अगुवाने को उठूँ कि देखूँ
सड़क ले गई उन्हें
झोंक कर मुझ पर सिर्फ गुबार
हँसे सन्नाटा !
देखे मुझे हँसे सन्नाटा !
रोज ऊँघते गूँग लगे है फिर भी
मुझसे केवल मुझसे ही बतियाने
कोलाहल आँगन में आ बिखरा है,
हँसती आँखें फेर बुहारूँ,
चुग-चुग जोडूँ आखर-आखर
बने न कोई दो हरफों का बोल
हँसे सन्नाटा !
देखे मुझे हँसे सन्नाटा !
कई-कई बार
लगे सपने में
मेरे ही सिरहाने बैठा
लोरी झलझलता कोई सम्बोधन
दुलरा-दुलरा मुझे जगाए
इस चूनर, आँचल से हुमकूँ
फैंकू नींद उघाड़
दिखे सन्नाटा !
देखे मुझे हँसे सन्नाटा !