भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

31/ हरीश भादानी

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:55, 7 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>मत छुपो कि- धूप तीखी है, कि- पांव जलते हैं, कि- टोकने को शूल चुगते ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मत छुपो कि-
धूप तीखी है, कि-
पांव जलते हैं, कि-
टोकने को शूल चुगते हैं, कि-
खून रिसता है;
मत डरो, कि-
आंधियां हैं तेज,
धुप अंधेरा है
आकाश की छत पर
धरा के आंगने;
मत सुनो, कि-
दूर से डूबी हुई आवाज़ आती है
दिशायें फेर लेने की, कि-
ओछे मोड़ लेने की;
ओट में दुबके हुओं को उत्तर भेज दो, कि-
कच्ची-मौसमी दीवार के
उस पार
जन्मने अकुला रही है
एक अरूणा-ज्योति-
जीवन की नई सम्भावना-
बस, हमारे पहुँचने भर की प्रतीक्षा है !