भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या वो लम्हा ठहर गया होगा.. / श्रद्धा जैन

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:47, 12 अगस्त 2010 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब वो अपने नगर गया होगा
लम्हा-लम्हा ठहर गया होगा

है वो हैवान, आईने में मगर
ख़ुद से मिलते ही, डर गया होगा

तेरे कूचे से खाली हाथ लिए
वो मुसाफ़िर, किधर गया होगा

छाँव की चाह में वो जलता बदन
शाम होते ही घर गया होगा

खिल उठी फिर से इक कली "श्रद्धा"
ज़ख़्म-ए-दिल कोई भर गया होगा