Last modified on 13 अगस्त 2010, at 00:46

मन रुक गया वहाँ (कविता) / अमृता भारती

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:46, 13 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमृता भारती |संग्रह=मन रुक गया वहाँ / अमृता भारत…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मन
रुक गया वहाँ
जहाँ वह था ।

नित्य और निरन्तर
गतिशील
लय की अनन्तता में

मन
रुक गया वहाँ
उसके अन्दर

जहाँ घर था ।