भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोचो तो औसान नदारद / रोशन लाल 'रौशन'
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:10, 21 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोशन लाल 'रौशन' |संग्रह=समय संवाद करना चाहता है / …)
सोचो तो औसान नदारद
बस्ती से इन्सान नदारद
किरदारों की बात ही क्या है
चेहरों की पहचान नदारद
प्यास लगे तो दरिया गायब
भूख लगे तो नान नदारद
मरने के हैं लाख बहाने
जीने का इमकान नदारद
अपने-अपने काबा-काशी
यानी हिन्दुस्तान नदारद
देख रहा हूँ गुमसुम बचपन
वो निश्छल मुस्कान नदारद
घर में वैसे सब कुछ ‘रौशन’
रिश्तों का सम्मान नदारद