Last modified on 22 अगस्त 2010, at 19:42

भगत सिंह के नाम / मुकेश मानस

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:42, 22 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मान…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


तुम नहीं रहे तो क्या
तुम्हारे विचार तो हैं

जब तक हवा में रवानी रहेगी
सागर में मचलता रहेगा पानी
और पंछियों में बनी रहेगी
उड़ने की चाहत

जब तक आंखों में बचे रहेंगे सपने
और बाज़ुओं में नौजवानी
जब तक बचा रहेगा ये देश
और इसकी कहानी

जब तक लगा रहेगा इंसान
इंसान बने रहने की ज़िद में

तब तक बचे रहेंगे तुम्हारे विचार
तब तक जीवित रहोगे तुम
हमारे भीतर
         
23मार्च,1990-1992, पुरानी नोटबुक से