Last modified on 26 अगस्त 2010, at 02:37

जवाँ होती हसीं लड़कियाँ-2 / शाहिद अख़्तर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:37, 26 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शाहिद अख़्तर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> जवाँ होती हसीं …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जवाँ होती हसीं लड़कियाँ
सिर्फ़ हसीन होती हैं ।
सिर्फ़ हुस्‍न होती हैं ।
सिर्फ़ ज़िस्‍म होती हैं ।

कौन झाँकता हैं उनकी आँखों में
कि वहाँ सैलाब क्‍यों है ?
कौन टटोलता है उनके दिल को
कि वहाँ क्‍या बरपा है ?

जवाँ होती हसीं लड़कियाँ
हसीं ति‍‍तलियों के मानिंद हैं ।
हर कोई हविस के हाथों में
उन्‍हें क़ैद करने को दरपा है ।

जवाँ होती हसीं लड़कियाँ
कब तलक रहें महुए इंतज़ार ?
कब तलक बचाएँ ज़िस्‍मो-जान?
कब तलक सुनाएँ दास्‍तान-ए-दिल फिगार ??