भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार की इकाई / राजेश चड्ढा
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:18, 28 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>आंखों में उतारो, तो मुझे थाह मिले, तुम ये नज़रें चुराना छोड़ते क…)
आंखों में उतारो, तो मुझे थाह मिले,
तुम ये नज़रें चुराना छोड़ते क्यूं नहीं?
आह का भी स्वर है, सुनो-सुनाओ ,
तुम ये एकांत, आख़िर तोड़ते क्यूं नहीं?
खिल उठे केसर-क्यारी सा मन ,
तुम ये ख़ुश्क रुसवाई तोड़ते क्यूं नहीं?
सध गया रिश्ता, अब तोड़ दो मौन,
अकेले-पन की ढ़िठाई छोड़ते क्यूं नहीं?
एकाकी जीवन में दूसरा, अपना ही है,
तुम ये प्यार की इकाई तोड़ते क्यूं नहीं?