भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम्पूर्ण / सौमित्र सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 31 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सौमित्र सक्सेना |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> कोई एक चिड़…)
कोई एक चिड़िया क्या करे?
वो हरेक पत्ते को
नहीं सहला सकती है
वो हरेक शाख पे
घोंसला भी नहीं बना पाएगी
वो सब चिड़ियों के साथ
मिलकर भी
नहीं भर पाएगी आसमान पूरा
वो तो बस
चहक सकती है
साँसों में भरके हवा सारी
जो उसकी ख़ुशी छू ले
सो
रखले अपने पास ।