Last modified on 31 अगस्त 2010, at 13:04

एक सवाल / ओम पुरोहित ‘कागद’

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:04, 31 अगस्त 2010 का अवतरण (एक सवाल / ओम पुरोहित कागद का नाम बदलकर एक सवाल / ओम पुरोहित ‘कागद’ कर दिया गया है)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख़ला मे बैठकर
समानीकरण
हल करने से
सड़क भीख मांगने वाले
अल्लादित्ता का
एक रोटी का सवाल
भला कैसे हल होगा ?
खोज सको
अपनी अंतरिक्ष यात्रा में इसका हल
तो हांक मार देना
तल से चिपकी
सरकंडिया झौपड़ी में
एक रोटी पर
आंखे फैला
दस परिजनों का
गुणा-भाग करती को
निश्‍चित करने