भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुद से रूठे हैं हम लोग / शेरजंग गर्ग
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:41, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |संग्रह=क्या हो गया कबीरों को / शेरज…)
खुद से रूठे हैं हम लोग
टूटे-फूटे है हम लोग
सत्य चुराता आँखे हमसे
इतने झूठे है हम लोग
इसे साध ले, उसे बाँध ले
सचमुच खुँटे है हम लोग
क्या कर लेंगी वे तलवारें
जिनकी मुँठे है हम लोग
मर-ख्वारो की महफ़िल में
ख़ाली घूँटे है हम लोग
हमें अजायबघर में रख दो
बहुत अनूठे है हम लोग
हस्ताक्षर तो बन सकेंगे
सिर्फ अंगूठे हैं हम लोग