भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चेहरा-चेहरा फरियादी है / सर्वत एम जमाल
Kavita Kosh से
Alka sarwat mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:28, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= …)
रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= }} साँचा:KKCatGazal
चेहरा चेहरा फरियादी है
कहने भर को आजादी है
तुम कितना भी ज़ोर लगा लो
शहर गुलामी का आदी है
वीराने को यूँ मत देखो
कागज़ पर तो आबादी है
अमन, मुहब्बत, भाईचारा
उस्तादों की उस्तादी है
आप मुहाफिज़ देश के होंगे
लेकिन जिसके तन खादी है ?
यह बारिश रहमत है लेकिन
अबके क़यामत ही ढा दी है
हार चुका है सर्वत , तुमने