भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नए लहजे उगाए जाते हैं / सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
Alka sarwat mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:37, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

                  रचनाकार=सर्वत एम जमाल  
                  संग्रह=
                  }}
                  साँचा:KKCatGazal

नए लहजे उगाए जाते हैं

फिर कसीदे सुनाए जाते हैं


उस तरफ़ कुछ अछूत भी हैं मगर

पाँव किस के धुलाए जाते हैं


जो वफादार हैं वही हर बार

किस लिए आजमाए जाते हैं


कोई बंधन नहीं है, फिर भी लोग

आदतन कसमसाए जाते हैं


मुल्क में अक्लमंद हैं अब भी

कैदखानों में पाए जाते हैं


पहले मन्दिर बनाए जाते थे

आजकल मठ बनाए जाते हैं


हम ने ख़ुद को बचाया है ऐसे

जैसे पैसे बचाए जाते हैं


यह अँधेरा हमारा क्या लेगा

इस अंधेरे में साए जाते हैं