Last modified on 5 सितम्बर 2010, at 18:14

नज़र आई जब आसानी हमारी / सर्वत एम जमाल

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:14, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नज़र आयी जब आसानी हमारी

सभी ने शक्ल पहचानी हमारी


ये मंजर देख कर सब जल मरे थे

क़दम उनके थे, पेशानी हमारी


कहीं ऐसा न हो सच जीत जाए

यही तो है परेशानी हमारी


मिलेगी जब तलक जूठन की नेमत

नहीं छूटेगी दरबानी हमारी


अभी तक चल रही है कैसे दुनिया

बढ़ी जाती है हैरानी हमारी


कटोरा ले के दर दर नाचते हैं

मगर कायम है सुल्तानी हमारी