भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नज़र आई जब आसानी हमारी / सर्वत एम जमाल
Kavita Kosh से
नज़र आयी जब आसानी हमारी
सभी ने शक्ल पहचानी हमारी
ये मंजर देख कर सब जल मरे थे
क़दम उनके थे, पेशानी हमारी
कहीं ऐसा न हो सच जीत जाए
यही तो है परेशानी हमारी
मिलेगी जब तलक जूठन की नेमत
नहीं छूटेगी दरबानी हमारी
अभी तक चल रही है कैसे दुनिया
बढ़ी जाती है हैरानी हमारी
कटोरा ले के दर दर नाचते हैं
मगर कायम है सुल्तानी हमारी