भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बनारस-1 / रामकृष्‍ण पांडेय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:39, 7 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्‍ण पांडेय |संग्रह=आवाज़ें / रामकृष्‍ण प…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक गली में
कई गलियाँ
और उनमें भी
अनेक गलियाँ
जैसे किसी कथा में
कई कथाएँ
और उन कथाओं में भी
अनेक उपकथाएँ
और अंतर्कथाएँ
पर कोई रहस्य नहीं
सभी कथाएँ एक जैसी

एक जैसा दुख
एक जैसा सुख
एक ही जैसा हर्षोल्लास
एक ही जैसा विषाद
एक ही जैसी पीड़ा
फिर भी सब अलग-अलग
जैसे समानांतर रेखाएँ

हालाँकि गलियाँ
एक दूसरे को काटतीं
एक दूसरे में शामिल
हिली-मिलीं

कथाएँ भी
गलियों की ही तरह

दर‍असल
सब मिलकर
एक ही बड़ी कथा
उसी की उपकथाएँ, अंतर्कथाएँ
फिर भी अलग-अलग