भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नन्हा मुन्ना बसंत / नईम
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:28, 8 सितम्बर 2010 का अवतरण (नन्हा मुन्ना बसंत का नाम बदलकर नन्हा मुन्ना बसंत / नईम कर दिया गया है)
नन्हा-मुन्ना बसंत मेले में छूट गया
शिशु के मनचीता
अलगोझा ज्यों टूट गया!
पांचाल के पलाश
कामरूप के गुड़हल,
दस्यु सुंदरी जैसी
मध्य देश की चम्बल;
संग फौज फाटे के रेले में छूट गया!
दक्षिण के रंगकर्म
हम तो कोरे प्रेक्षक,
देशमहागाथा-सा
जिसमें दसियों क्षेपक;
मंगल घट
द्वारों पर भरा हुआ फूट गया!
बल के अतिकार
और आत्महनन के अवसर,
मौसमी प्रसंगों में
जैसे नेता अफसर;
देवता बसंत
रिसाए शिशु-सा रूठ गया।