भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिरहा सुबुक-सुबुक रोए है / नईम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:06, 10 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |संग्रह=पहला दिन मेरे आषाढ़ का / नईम }} {{KKCatNavgeet}} <p…)
बिरहा सुबुक-सुबुक रोए है
कजरी खड़ी बिसूरे।
ऋण खाते ये शादी-गौने,
धर्मपुण्य सब औने-पौने;
जाते भूखे, जात खा रही
छोले और भटूरे।
साहूकारों के सुराज में,
पिया गए परदेश ब्याज मे;
सूफी प्रेम-पीर ढोए है
ज्ञानी इकटक घूरे।
होरी गोबर से उकताए,
बलचनमा घर लौट न पाए;
ठुमरी भूली ठसक, तराने
आधे और अधूरे।