भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोओ मत / महेंद्रसिंह जाडेजा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:38, 13 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेंद्रसिंह जाडेजा |संग्रह= }} [[Category: गुजराती भाषा…)
मेरे शव को उठाओ
रोओ मत,
मेरे शव पर फूलों की ज़रूरत नहीं
मौत कभी भी फूलों को नहीं सूँघती ।
रोओ मत,
तुम्हारे आँसुओं से मेरा शव नहीं तिरेगा ।
तुम्हारे हाथ में कुछ नहीं ।
तुम्हारा हाथ
मेरे शव के हाथ की ही तरह खाली है,
इसमें कभी भी कुछ नहीं होता ।
तुम्हारे साथ बिताया हुआ समय
मेरे शव के खोखलेपन में छलकता है ।
मेरे शव को उठाओ,
रोओ मत,
मुझे भय है कि
परिचय की गंध से
मेरा शव चलने लगेगा ।
रोओ नहीं
मेरे शव को उठाओ ।
मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : क्रान्ति