भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

असाधारण / ओम भारती

Kavita Kosh से
Hemendrakumarrai (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:34, 16 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम भारती |संग्रह=जोख़िम से कम नहीं / ओम भारती }} {{KKCat…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साधारण कवि हम, साधारण भाषाएँ
सुख-दुख इच्छाएँ और आशाएँ साधारण
साधारण सपने और जीवन और सोच
अनुभव, संवेदन और शिल्प भी साधारण
साधा नहीं हमने, करते भर आये रण

साधारण पत्रिकाएँ छपने को साधारण लिखा अपना
साधारणतया कोई पारिश्रमिक नहीं
और कभी हुआ भी तो साधारण
साधारणतः कोई आलोचक-आस्वादक-समीक्षक बड़ा नहीं
साधारण से पाठक से कभी कोई साधारण पोस्टकार्ड
साधारण आयोजन, साधारण उपस्थिती में
साधारण काव्य-पाठ हमारा, साधारण सराहना

हम नही असाधारण नागरिक
असाधारण पद पर बैठे अफ़सर भी नहीं हम
साधारण लिखे पर साधारण पुरस्कार
ले-देकर असाधारण सफल जो
असाधारण विषय जिनके
असाधारण अभियान
कि धारण किए रह उन्हे माथे पर साधारण
टीले से सगरमाथा बने तने
साधारण
तामें सने, धन्य हैं असाधारण
(1993)