भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विवशता / अरुण देव
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:11, 17 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण देव |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मैं देख सकता था नही…)
मैं देख सकता था
नहीं दिखी कुरूपता खुद की भी
मैं सुन सकता था
न कोई चीख, न पुकार न कहीं हाहाकार
मैं बोल सकता था
न कही कोई खरी बात कभी
मुझे उठाना था भरी भीड़ से
जहाँ झुक गये थे सबके कंधे
अपनी ही दिनचर्या के बोझ से
पर मैं कहाँ खड़ा हो पाया
वहां भी जहाँ इसकी सबसे जरूरत थी
इस तरह
अपने खिलाफ हो रहे भेदभाव के बीच भी
मैं अपनी आत्मा में धंसा
खुद को समझाता रहा कि
शायद मेरा ही दोष हो
यह मुझे क्या हो गया था
२१ वीं सदी के प्रारंभ में जैसे
अमरीका के सामने खड़े थे सब बेबस.