भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमने छोड़ दिए हैं गाँव / पूनम तुषामड़

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम तुषामड़ |संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषाम…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमने छोड़ दिए हैं गाँव
तोड़ दिया है नाता
गाँव के कुएँ, तालाब
मंदिर और चौपाल से ।

जो अक्सर हमें
मुँह चिढ़ाते,
नीच बताते और कराते हमें
जाति का अहसास

हमने छोड़ दिए हैं गाँव
ताकि जानो तुम
चिलचिलाती गर्मी में
गर्म हवाओं के बीच
लगातार
अधनंगे, आधे पेट श्रम करना
और
दो जून की रोटी कमाना
कितना कठिन है?

हमने छोड़ दिए हैं गाँव
ताकि पड़ जाएँ
तुम्हारे गोदामों पर ताले
लग जाए घुन
तुम्हारी बहियों को
फसलों को बचाने
की कवायद में
तुम्हारे हाथ करने लगें
बुआई, कटाई और पिनाई

और तब टूट कर बिखर जाए
तुम्हारा जातीय अहं
और तुम जानो
कि श्रम क्या है?