Last modified on 23 सितम्बर 2010, at 18:53

वह शख़्स(2) / शमशेर बहादुर सिंह

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:53, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशेर बहादुर सिंह |संग्रह=चुका भी हूँ मैं नहीं! / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मौन
वह उर में -एक
घुटी हाय-सा कसा।
अन्त तक जो फिर, क्रूर
विषम घास -सा बसा।
केवल तम वह,एक
मौन
धूम-
एक छल-क्रम वह।
व्यर्थ
पांथ-अनादर भाव,
जो छिप-छिप कर हँसा
अन्दर-अन्दर।