Last modified on 23 सितम्बर 2010, at 20:05

अँधेरों पर भारी उजाले रहेंगे / अल्पना नारायण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:05, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण ("अँधेरों पर भारी उजाले रहेंगे / अल्पना नारायण" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अँधेरों पर भारी उजाले रहेंगे
तो हाथों में सबके निवाले रहेंगे

न महफ़ूज़ रह पाएगी अपनी अस्मत
जुबाँ पर हमारी जो ताले रहेंगे

ग़मों से भरी ज़िन्दगी जी रहे हैं
मगर भ्रम ख़ुशी का ही पाले रहेंगे

यूँ आँसू बहाने से कुछ भी न होगा
अगर दिल हैं काले तो काले रहेंगे

बढ़ाते रहोगे अगर हौसला तुम
तो पतवार हम भी सँभाले रहेंगे