भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चींटी / पूनम तुषामड़
Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:03, 24 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम तुषामड़ |संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषाम…)
वे कहते हैं -
चींटी के पर निकल आए हैं।
चींटी चल रही है झुंड में
अब इसे आटा मत डालो
पुण्य के नाम पर मत पालो
क्योंकि -
चींटी अब खूंखार हो गई है
मारो - मारो
रोंद डालो
इससे पहले कि हमारे नथूनों में घुसकर
पागल कर दे हमें
और धराशायी कर दें
हमारी सत्ता को
अपने पाँव से
इसे मसल डालो।