भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो शख़्स / पूनम तुषामड़
Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:11, 24 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम तुषामड़ |संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषाम…)
जामिया के प्रांगण में
दो शख्स अक्सर बातें करते हैं
वे एक साथ दिखाई देते हैं
और एक-सी बातें करते हैं
रहन-सहन वेश-भूषा
भी मिली-जुली है
फिर वह कौन-सी गांठ है
जो अब तक
नहीं खुली है?
एक कहता है -
मैं हिंदू हूं या मुसलमान
क्या फर्क पड़ता है?
गरीब मैं भी हूं
तुम भी
मैं भी बंटवारे का शिकार हुआ
तुम भी
मैं भी अपने घर से जुदा हुआ
तुम भी
मैंने भी अपनो को खोया
तुमने भी
मैं भी यहां सफाई कर्मी हूं
तुम भी
फिर हम दोनों में क्या अलग है?
दूसरागहरी ठण्डी सांस भरता है -
‘यह धर्म है’ जो हमें
फिर भी अलग करता है।