Last modified on 27 सितम्बर 2010, at 21:16

सड़क-एक / ओम पुरोहित ‘कागद’

Ankita (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:16, 27 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’ |संग्रह=आदमी नहीं है / ओम पुरो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यहां से वहां
दूर-दूर तक
सड़क ही सड़क
कहीं ओर न छोर
परन्तु
सड़क हर ओर
जो नहीं ठहरती
किसी शहर में
निकल जाती है
गली मोहल्ले
चौक चौराहे
गाहे बगाहे
और
पहुंच कर
दूसरे शहर में
निकल कर
फिर-फिर से
किसी शहर से
दम तोड़ देती है सड़क
हारी थकी
प्यासी हिरनी सी
किसी गांव के किनारे।