भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सड़क-तीन / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
Ankita (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:19, 27 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’ |संग्रह=आदमी नहीं है / ओम पुरो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रेत नहीं चाहती
पगडंडियों को खोना
बिफर जाती है
गांव की ओर बढ़ती
सड़क पर
और
हांय-हांय करती
बिछ जाती है
उलट कर
सड़क पर
क्योंकि, वह जानती है
सड़क ले जाएगी
ढो कर गांव से
अथाह मुहब्बत
और
कर देगी कत्ल
किसी शहरी चौराहे पर।