भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सड़क-चार / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Ankita (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:22, 27 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’ |संग्रह=आदमी नहीं है / ओम पुरो…)
ऊंट सुनता है
सड़क के भीतर से निकलती
गांव से गई
खुशियों को
जो लौटती है शहर से
चीखें बन कर
इस लिए
ऊंट चलना चाहता है
सड़क को छोड़ कर
मगर
बेबस है
अपनी नाक के कारण
जिसकी मोहरी
थाम कर गांव
जाना चाहता है
शहर में
सड़क के सहारे
बेधड़क।