भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उनका हरेक बयान हुआ / गौतम राजरिशी
Kavita Kosh से
Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:28, 28 सितम्बर 2010 का अवतरण
उनका एक बयान हुआ
दंगे का सामान हुआ
कातिल का जब भेद खुला
हाकिम मेहरबान हुआ
कोना-कोना चमके घर
वो जबसे मेहमान हुआ
बस्ती ही तो एक जली
ऐसा क्या तूफ़ान हुआ
प्यास बुझी जब सूरज की
दरिया इक मैदान हुआ
उनका एक इशारा भी
रब का ज्यूँ फ़रमान हुआ
जब से हरी वर्दी पहनी
ये दिल हिन्दुस्तान हुआ
{दैनिक हिन्दुस्तान}