भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने से ईर्ष्या नहीं होती / मक्सीम तांक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:21, 1 अक्टूबर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं उन लोगों को जानता था
जो सब कछ जानते थे
मुझे उनसे ईर्ष्या होती थी ।

मैं उन लोगों को जानता था
जो कभी ग़लतियाँ नहीं करते थे
मुझे उनसे ईर्ष्या होती थी ।

मैं उन लोगों को जानता था
जिनके पास हमेशा सिर छिपाने के लिए जगह होती थी
मुझे उनसे ईर्ष्या होती थी ।

मैं उन लोगों को जानता था
जो अपनी प्रेमिकाओं को लम्बी-लम्बी चिट्ठियाँ लिखा करते थे
मुझे उनसे ईर्ष्या होती थी ।

अब मुझे पहले से अधिक जानकारी है,
और ग़लतियाँ भी पहले से कम करता हूँ,
रहने के लिए ठिकाना भी है,
प्रेमिकाओं को लम्बी-लम्बी चिट्ठियाँ भी भेजता हूँ,

पर मुझे अपने से ईर्ष्या नहीं होती ।


रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह