भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शिव की मूर्ति के आगे / मक्सीम तांक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:28, 1 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मक्सीम तांक |संग्रह= }} Category: बेलारूसी भाषा <Poem> क्…)
क्यों मिले हैं तुम्हें इतने हाथ,
ओ सर्वशक्तिमान शिव ?
मुझे तो वे कम पड़ जाते हैं
जब हल चलाता हूँ
जब चट्टानें फोड़ता हूँ
जब औजार बनाता हूँ
जब ख़ुशी और ग़मी में डूबी
प्रेमिका का आलिंगन करता हूँ
जब गिटार बजाता हूँ
जब वनमेथी बीनता हूँ...
दो मुझे अतिरिक्त हाथ
दो मुझे अपने हाथ
तुमने तो कभी भी उनसे
छुआ नहीं वीणा के तारों को
सामना नहीं किया गंगा की बाढ़ का
रोका नहीं कभी तूफ़ानों को
तुमने पोंछे नहीं अनाथों के आँसू
कम नहीं की लोगों की तकलीफ़ें ।
किसलिए, ओ सर्वशक्तिमान शिव !
किसलिए मिले हैं तुम्हें इतने हाथ ?
रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह