Last modified on 3 अक्टूबर 2010, at 12:27

कोई भी रंग मेंहदी का हथेली पर नहीं होता / जयकृष्ण राय तुषार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 3 अक्टूबर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सलीका बाँस को बजने का जीवन भर नहीं होता ।
बिना होठों के वंशी का भी मीठा स्वर नहीं होता ।।

ये सावन गर नहीं लिखता हसीं मौसम के अफ़साने ।
कोई भी रंग मेंहदी का हथेली पर नहीं होता ।।

किचन में माँ बहुत रोती है पकवानों की खुशबू में ।
किसी त्यौहार पर बेटा जब उसका घर नहीं होता ।।

किसी बच्चे से उसकी माँ को वो क्यों छीन लेता है ।
अगर वो देवता होता तो फिर पत्थर नहीं होता ।।

परिंदे वो ही जा पाते हैं ऊँचे आसमानों तक ।
जिन्हें सूरज से जलने का तनिक भी डर नहीं होता ।।