भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अस्तोदय की वीणा / रामनरेश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
Lakshman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:16, 3 अक्टूबर 2010 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाजे अस्तोदय की वीणा-क्षण-क्षण गगनांगन में रे,


हुआ प्रभात छिप गए तारे, संध्या हुई भानु भी हारे,


यह उत्थान पतन है व्यापक प्रति कण-कण में रे


ह्रास विकास विलोक इंदु में, बिंदु सिन्धु में सिन्धु बिंदु में,


कुछ भी है थिर नहीं जगत के संघर्षण में रे


ऐसी ही गति तेरी होगी, निश्चित है क्यों देरी होगी,


गाफ़िल तू क्यों है विनाश के आकर्षण में रे


निश्चय करके फिर न ठहर तू, तन रहते प्रण पूरण कर तू,


विजयी बनकर क्यों न रहे तू जीवन-रण में रे