Last modified on 11 अक्टूबर 2010, at 11:31

एक नाम / लाल्टू

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:31, 11 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू }} <poem> म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मैंने अभी अभी एक नाम पढ़ा
नाम बतला नहीं सकता
आप पहचान जाएँगे
वह नाम है
जिसका एक टुकड़ा मुसलमान और एक हिन्दू

इतना बदतमीज़ हूँ
यह सोचा कि वह नाम
जिस औरत का है
इसका शरीर एक कलाकृति हो सकता है

मसलन उसकी आँखों में मैं घुस सकता हूँ
अपने समन्दर की तलाश में
उसकी साँस बन नाक के जरिए
अन्दरूनी सभी गलियों में चक्कर लगा
गा सकता हूँ
हाल के फ़िल्मी गाने
यहाँ तक कि निकल सकता हूँ
जाँघों के बीच से
ठीक ऐसे वक्त
जब कोई ढूँढ रहा हो
उसकी औरताना महक

हे भगवान
इतना सब सोचकर
याद आया
उसके नाम के दो टुकड़े हैं और
दो हैं किस्में नंगी भीड़ की

उसका शरीर बिखरा अनन्त टुकड़ों में
बिखरी वह आसमान में
जहाँ रो रही बुढ़िया मुर्झाए चाँद पर