भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रकृति न्याय करती है / अलका सर्वत मिश्रा

Kavita Kosh से
Alka sarwat mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:32, 16 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=अलका सर्वत मिश्रा संग्र…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

                  रचनाकार=अलका सर्वत मिश्रा   
                  संग्रह=
                  }}
                  साँचा:KKCatkavita


लो
मैं तो भूल ही गई थी
कि
यह मूक प्रकृति
सुनती है मेरी पीड़ा
समझती है मेरी व्यथा
समझाती भी है मुझे
 यह जवाब भी देती है
ध्यान रखती है मेरा
और रक्खेगी भी!!
मैं भूल्गई थी
अब याद आया
कि ईश्वर की लाठी बेआवाज होती है.

ये सारे वाक्य नहीं हैं
केवल खुद को दिलासा देने के लिए
विज्ञान तो कहता ही है--
क्रिया की प्रतिक्रिया होती है
क्रिया तो हो चुकी
अब इन्तजार कीजिए
प्रतिक्रिया का .

हम उद्वेलित होकर
तुरंत न्याय चाहते हैं
किन्तु प्रतिक्रिया तलाशती है
साधन
खुद को, व्यक्त करने के लिए
वह भी
यथोचित हो
ताकि
सहज ही लगे
प्रतिक्रिया भी प्रकृति की.

यही सनातन सत्य है
सदियों से
चला आ रहा है
चलता रहेगा
प्रकृति ही
न्याय करती है.