भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उजला बादल / बुद्धिनाथ मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:35, 19 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |संग्रह=शिखरिणी / बुद्धिनाथ मि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिरफिरी हवाओं के बल
उड़ा करे उजला बादल ।

सूरज से कौन अब डरे
कोहरा इतना हुआ घना
हरसिंगार को है यह गम
नागफनी क्यों न मैं बना !

पतझर के बहकावे में
अँखुओं ने पी लिया गरल ।

तुलसी की पौध रौंदते
शहरों से लौटे जो पाँव
शीशे-सा दरक गया है
लपटों में यह सारा गाँव

सूने आकाश के तले
भिक्षा को फैला आँचल ।

वादों की उड़ी जो पतंग
उलझ गई पाकड़ की डाल
अपने सन्दर्भ से जुड़ी
आँखों को गड़ते रूमाल

सपने बारूद बन गए
आह चिनगियाँ रहीं उगल ।

बिजली का शोर यों बढ़ा
बरगद तक हो गया बधिर
देवों के हाथ से फिसल
किसका-किसका हो मंदिर

पच्छिम का वह जादूगर
आया है पैँतरे बदल ।