लौट आई दूर जा कर नज़र
जो गया वो फ़िर न आया लौट कर
आदमी दर आदमी देखा किए
आदमी आया नही कोई नज़र
बुदबुदाया शहर में आ कर फ़कीर
क्यूँ चला आया मैं जंगल छोड कर
कौन देगा अब उसे मेरा पता
कैसे मैं लाऊँगा उस को ढूँढ कर
फिर मुरव्वत में किया उस पर 'यक़ीन'
फिर समझ बैठा हूँ उस को मोतबर