भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी झोली में आकाश / गिरिराज शरण अग्रवाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:54, 25 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरिराज शरण अग्रवाल }} {{KKCatKavita}} <poem> इतना बड़ा आकाश …)
इतना बड़ा आकाश
मेरी झोली में आ जाए
मैंने बार-बार सोचा था
अब जब
आकाश मेरे पास आ रहा है
तो मेरी झोली
बहुत छोटी हो गई है ।
आकाश को समेटने की इच्छा
हर कोई करता है
किंतु झोली का आकार
बढ़ सके
आकाश को समा लेने को ख़ुद में
ऐसी कोशिश यहाँ
कौन करता है ?