भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कल की दुनिया हमको चाहिए / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:36, 3 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह= }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> न तो बंदूक की, न ह…)
न तो बंदूक की, न ही बारूद की,
कल की दुनिया हमको चाहिए
नए रंगरूप की।
जिसमें न पाठ
पढ़ाया जाए नफ़रत का,
जिसमें न राज
चलाया जाए दहशत का,
जिसमें सच्चाई की जीत हो,
और हार झूठ की।
कल की दुनिया हमको चाहिए
नए रंगरूप की।
जिसमें मेहनत वालों को
अपना फल मिले,
जीने को साफ़ हवा,
मिट्टी और जल मिले,
जिसमें बीमारी न
फैली हो भूख की।
कल की दुनिया हमको चाहिए
नए रंगरूप की।