Last modified on 7 नवम्बर 2010, at 23:29

तन की हवस / गोपालदास "नीरज"

Kumar anil (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:29, 7 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> तन की हवस मन को गुनाहगार बना देती है बाग के बाग़ को बीमार बना द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तन की हवस मन को गुनाहगार बना देती है
बाग के बाग़ को बीमार बना देती है
भूखे पेटों को देशभक्ति सिखाने वालो
भूख इन्सान को गद्दार बना देती है