Last modified on 19 नवम्बर 2010, at 03:10

सयानी हो गई / सूरज राय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:10, 19 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरज राय |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <Poem> ख़्वाहिशें, टूटे …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख़्वाहिशें, टूटे गिलासों-सी निशानी हो गईं ।
ज़िंदंगी जैसे कि, बेवा की जवानी हो गई ।।

कुछ नया देता तुझे ए मौत, मैं पर क्या करूँ
ज़िंदगी की शक्ल भी, बरसों पुरानी हो गई ।।

मैं अभी कर्ज़-ए-खिलौनों से उबर पाया नहीं
लोग कहते हैं, तेरी गुड़िया सयानी हो गई ।।

आओ हम मिलकर, इसे खाली करें और फिर भरें
सोच जेहनो में नए मटके का पानी हो गई ।।

दुश्मनी हर दिल में जैसे कि किसी बच्चे की ज़िद
दोस्ती दादा के चश्मे की कमानी हो गई ।।

मई के ‘सूरज’ की तरह, हर रास्तों की फ़ितरतें
मंज़िलें बचपन की परियों की कहानी हो गई ।।